प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आगामी 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले हिन्दुओं का आन-बान-शान का प्रतीक रामनवमी पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से 8 अप्रैल को पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में फ्लैग मार्च किया गया।
जानकारी के अनुसार खास पेटरवार क्षेत्र के विभिन्न जुलूस मार्गो पर बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया (BDO Shailendra Chourasiya) एवं थाना प्रभारी पूनम कुजूर के नेतृत्व में पुलिस एवं सशस्त्र बल के जवानों ने फ्लैग मार्च करते हुए विभिन्न अखाड़े के कमिटियों से मिलकर उन्हें सरकार के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।
इस दौरान पटवा टोला, मेलाटांड़, ठाकुर टोला,मठ टोला, खत्री टोला, घासी टोला आदि अखाड़ा कमिटी से मिलकर उन्हें सरकारी गाइडलाइन की प्रति दिया। इनके साथ अवर निरीक्षक चंदन भारती, अभिषेक महतो सहित दो दर्जन सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
318 total views, 1 views today