एस. पी. सक्सेना/बोकारो। डुमरी विधानसभा क्षेत्र के बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड उपरघाट पलामू पंचायत के बाजार टांड में 10 जुलाई को झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा दर्जनों योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम किया गया। जिसके मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन एवं मद्द निषेद मंत्री बेबी देवी थे। उक्त कार्यक्रम में जहां झामुमो पार्टी विशेष का झंडा लगा था, जबकि मंच संचालन स्थानीय बीडीओ व् सीओ कर रहे थे।
उक्त जानकारी आजसू नेता व् सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल ने देते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर बोकारो जिला प्रशासन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह के द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सरकारी पत्र जारी कर जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्र भेजा गया था। परंतु कार्यक्रम को नावाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय शांडिल एंव अंचल अधिकारी अशोक सिन्हा द्वारा पुरी तरह से कार्यक्रम को झामुमो का सभा बना दिया गया। इससे कई जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई।
आजसू नेता व् सांसद प्रतिनिधि मिश्रीलाल महतो एवं दीपू अग्रवाल ने कहा कि बीडीओ के पत्र से कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए पहुंचने पर मंच पर पूरा झारखंड मुक्ति मोर्चा का झंडा लगा देखा गया। जिसके कारण मंच पर उपस्थित बीडीओ से इसकी शिकायत की गयी। अग्रवाल ने बताया कि बीडीओ से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम नही है।
जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नावाडीह बीडीओ एवं मंच का संचालन नावाडीह सीओ कर रहे थे, जबकि जारी पत्र भी बीडीओ का ही था। उक्त पत्र प्रमाणित करता है कि यह कार्यक्रम झारखंड सरकार का था, परंतु डुमरी विधानसभा उप चुनाव को देखते हुए उक्त कार्यक्रम को झामुमो का रूप दिया गया। यह घोर आपत्तिजनक है।
261 total views, 1 views today