सुरक्षा नियमों के साथ 11 मिलियन टन कोयले का उत्पादन लक्ष्य
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल बीएडके क्षेत्र स्थित कारगली ऑफिसर्स क्लब में एरिया सलाहकार, कल्याण और सुरक्षा समिति की संयुक्त बैठक हुई। पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन और परिपालन की समीक्षा की गई। बैठक में कोयला उत्पादन और प्रेषण लक्ष्य पाने के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
बैठक में क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव ने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही 11 मिलियन टन कोयला उत्पादन और प्रेषण लक्ष्य हासिल करने का प्रयास किया जायेगा। बोकारो कोलियरी अस्पताल को सुचारु रुप से चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बैठक में जो सुझाव सामने आए हैं, उन पर अमल किया जायेगा।
महाप्रबंधक एमके राव ने कहा कि सभी समिति के सम्मानित सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया। सदस्यों ने कहा कि खनन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कामगार नियमित रूप से जूता, टोपी पहने, खदानों में सुरक्षा हाईवाल की समस्या का निदान करने, प्रत्येक परियोजना में हॉल रोड बनाने, लाइट व्यवस्था करने, पेयजल और प्रदूषण की दुरुस्त व्यवस्था करने आदि मांगें विस्तार पूर्वक रखीं।
साथ हीं उत्पादन और प्रेषण लक्ष्य हासिल करने में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में एसओपी राजीव कुमार, पीओ राजीव कुमार सिंह व सत्येंद्र कुमार, क्षेत्रीय मेडिकल ऑफिसर एस के भारतीय, एसओएक्स प्रवीण कुमार, एएफएम जी चौबे, सिविल इंजीनियर संजय सिंह, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स सहित यूनियन प्रतिनिधि सुशील सिंह, सुरेश शर्मा, दिलीप मारिक, राम निहोरा सिंह, गणेश महतो, पंकज महतो, गजेंद्र प्रसाद सिंह, शक्ति मंडल व अन्य शामिल थे।
123 total views, 1 views today