प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के कॉलेज एथलेटिक्स मीट पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद की मेजबानी में बीते 24 नवंबर को आईआईटी आईएसएम के लोअर ग्राउंड में शुरू किया गया। प्रतियोगिता का समापन 25 नवंबर को हो गया। दोनो दिन के खेलों में विश्वविद्यालय से जुड़े दर्जन भर कॉलेजों से छात्र-छात्राएं प्रतिभागी खेल में शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण इलाके के कॉलेजों के क्रम में बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के हद में बिन्देश्वरी दुबे आवासीय महाविधालय (बीडीए कॉलेज) पिछरी के खिलाड़ियों ने प्रायः हरेक खेल में सहभागिता निभाई व पदक भी हासिल किए।
बताया जाता है कि प्रथम एवं दूसरे दिन के खेल में 1500 मीटर दौड़ में छात्र राजकुमार ने स्वर्ण पदक एवं 800 मीटर में रजत, लंबी कूद में छात्र ओमकुमार ने स्वर्ण एवं ट्रिपल जंप में कांस्य पदक, छात्रा मनीषा टोप्पो ने लंबी कूद में स्वर्ण एवं ट्रिपल जंप में रजत, छात्रा रेशमी कुमारी ने गोलाफेंक एवं शॉटपुट में स्वर्ण, सौ मीटर दौड़ में रजत हासिल की।
प्रीति कुमारी 100 मीटर हॉडल दौड़ में स्वर्ण, निर्मल कुमार ने ऊंची कूद में रजत, तोसीफ खान ने डिस्कस-थ्रो में रजत एवं हंबर-थ्रो में भी रजत पदक जीते। मालूम हो कि, उक्त खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो. पवन कुमार पोद्दार ने किया तथा संचालन डॉ डी.के. चौबे ने किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू डॉ पुष्पा कुमारी ने खेल शुरू होने के पूर्व खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। खेल समापन उपरांत विजय खिलाड़ियों को डीएसडब्लू डॉ पुष्पा एवं पीके राय मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्य डॉ कविता सिंह ने संयुक्त रूप से मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
बीडीए कॉलेज पिछरी से प्रतिभागियों की ओर से टीम मैनेजर बतौर प्रो. बीके पांडेय साथ गए हुये थे। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सचिदानंद सिंह ने कॉलेज की ओर से खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
199 total views, 1 views today