एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की ओर से बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा स्थित डीवीसी वेलफेयर सेंटर में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट के बालिका वर्ग में बीडीए कॉलेज पिछरी ने पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद को फाइनल में हराकर विजेता का खिताब हासिल किया।
जानकारी के अनुसार बीते 12 सितंबर को खेले गये फाइनल मैच में बालिका वर्ग में बीडीए कॉलेज पिछरी ने पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद को सीधे सेटो में 21-4, 21-15 से हराया। टूर्नामेंट में कुल पांच कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया। कॉलेज की प्रतिनिधित्व में प्रीति कुमारी और दीपा कुमारी फर्स्ट राउंड में सिंगल्स व दूसरे राउंड में डबल्स में लगातार जीत हासिल की।वही प्रीति कुमारी ने दो दिन पहले पावरलिफ्टिंग के 53 किलोग्राम वर्ग में भी गोल्ड मेडल हासिल की थी।
कॉलेज के तरफ से टूर्नामेंट में दीपक कुमार, तौफिक खान, रेशमी कुमारी, ओम कुमार ने भी भाग लिया। टूर्नामेंट में बढ़िया खेल का प्रदर्शन करने वाले दीपक, दीपा और प्रीति का चयन ईस्ट जोन के लिए भी हुआ है।
इस अवसर पर बीडीए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसएन सिंह ने बच्चो को बधाई देते हुए कहा कि बच्चो ने कम सुविधा में भी खेलकर कॉलेज का नाम रौशन किया है। आशा है कि यहां के विद्यार्थी इसी तरह हर क्षेत्र में नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि कॉलेज में जल्द ही खेल के लिए सारी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे कोशिश करेंगे।
इस अवसर पर कॉलेज के खेल निदेशक विनय कुमार सिंह, टीम मैनेजर विजय कुमार पांडेय, प्रोफेसर महेश चंद्र, प्रो. अभिमन्यु सिंह, प्रो. महेंद्र सिंह, प्रो. जितेंद्र कुमार, प्रो. केतकी सिन्हा, संध्या कुजूर आदि ने भी विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।
134 total views, 2 views today