एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह में स्थित कृष्ण बल्लभ महाविधालय (केबी कॉलेज) में बीसीए एवं बीबीए दोनों पाठ्यक्रम में नामांकन प्रारम्भ हो गया है।
महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा 7 जून को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई है कि अब क्षेत्र के बच्चों को बीसीए एवं बीबीए दोनों पाठ्यक्रमो के लिए बाहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी, क्योंकि केबी कॉलेज में ही दोनों पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरु कर दी गई है। जिसके लिए चांसलर पोर्टल पर नामांकन भी जारी है।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि दोनों पाठ्यक्रमों के लिए कुल 96- 96 सीटों पर आगामी 20 जून तक चांसलर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन ली जायेगी। बताया गया कि पहली मेरिट लिस्ट 25 जून को निकेलगी और नामांकन 26 जून से 3 जुलाई तक ली जाएगी।
बीसीए के लिये अहर्ता इंटरमीडिएट गणित, भौतिकी, कंप्यूटर साइंस, कॉमर्स विथ बिज़नेस मैथमैटिकस 45 प्रतिशत अंकों के साथ रखी गयी है। वहीं बीबीए के लिये अहर्ता इंटरमीडिएट किसी भी संकाय (कला, विज्ञान व वाणिज्य) मे 45 प्रतिशत अंक निर्धारित है।
166 total views, 1 views today