सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। गणेश पूजा क़ो लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुआ नानक नगर में संस्कृतिक कार्यक्रम क़ा आयोजन समाजसेवी सुमित दास की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर गीत संगीत कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिता में विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्वी पंचायत मुखिया चंदमनी लागुरी ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
यहां ग्रुप डांस प्रतियोगिता में बीबीटी डांस ग्रुप प्रथम व एमडीएस द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं, सोलो डांस में लक्ष्मी पात्रो को प्रथम एवं अंश दास को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। महिलाओं के शंख वादन में सुनीता दास एवं कुमारी देवी विजेता रहे।
रंगोली में मेघा कुमारी प्रथम, दीपा दास द्वितीय व् श्रुति लोहार तीसरे स्थान पर रही। म्युजीकल चेयर में सुशीला गोप एवं सोनाली गोप विजेता रहे। चित्रकला में आदित्य साहनी प्रथम, अरनब गुप्ता द्वितीय एवं शीत दास को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में लक्ष्मी महाकुड प्रथम, राजकुमार माहाली द्वितीय एवं आइसा लोहार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बाल कलाकर कुमार आशुतोष ने मैं इश्क क़ा राजा तू हुस्न की रानी गीत गा कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। वहीं अन्य कलाकारों में श्वेता कच्छप, अरुण वर्मा, हर्जिवन कच्छप, विक्की एवं सार्थक ने गीत गा कर दर्शकों क़ो खूब झूमाया।
मौके पर सुनीता दास, अनीता चौधरी, सुनीता महापात्रा, द्रौपदी हेस्सा, कमला पुरती, मंजू प्रधान, सुमित दास, हरीश दास, अजय चौधरी, गुरुचरण हेस्सा, संतोष बेहेरा, बूधू, संजय गोप, राजेश महापात्रा, मोहन गोप आदि मौजूद थे।
90 total views, 1 views today