अचानक के. बी. कॉलेज पहुंचे बीबीएमकेयू वीसी, दिए कई निर्देश

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के वाइस चांसलर (कुलपति) राम कुमार सिंह (आर. के. सिंह) अचानक 10 मई को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज पहुंच गये। वीसी ने इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य सहित उपस्थित व्याख्याताओं को कई निर्देश दिए।

बताया जाता है कि वीसी आरके सिंह 10 मई की सुबह लगभग दस बजे सर्वप्रथम केबी कॉलेज के प्राचार्य कक्ष पहुंचकर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण से भेंट की, जहां प्राचार्य ने वीसी सिंह को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद कुलपति के निर्देश पर छात्रों के अध्यापन कार्य में लगे तमाम व्याख्याता को बुलाकर उन्होंने कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की प्रगति की समीक्षा की। साथ हीं वीसी ने अध्यापन से पहले उपस्थित सभी व्याख्याताओं को उपस्थिति पंजीका में अपनी उपस्थिति दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया।

कुलपति सिंह ने प्राचार्य कक्ष को बेहतर स्थिति में करने तथा प्राचार्य कक्ष में डिस्प्ले लगाने का निर्देश दिया। जिसमें वर्षवार इस कॉलेज से पासआउट करने के बाद समाज तथा देश हित में बेहतर कार्य अथवा सेवा कार्य कर रहे छात्रों का लिस्ट प्रदर्शित करने के कड़े निर्देश दिए।

इस अवसर पर कुलपति आरके सिंह ने भेंट में कहा कि इससे पूर्व भी धनबाद से रांची जाने के क्रम में वे मार्ग अवरुद्ध होने के दौरान यहां आकर जांच कर चुके है। उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण को बेहतर प्रशासक बताया, साथ हीं उनकी कुछ कमियों को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। वीसी ने कहा कि इस कॉलेज के शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने की जरूरत है। इसके लिए तमाम कॉलेज कर्मी को अपना बेहतर प्रदर्शन तथा कॉलेज प्रशासन को आपसी तालमेल बनाने की जरूरत है।

मौके पर कॉलेज के व्याख्याता सह प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर गोपाल प्रजापति, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ नीला पूर्णिमा पूर्ति, डॉ प्रभाकर कुमार, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. सुनीता कुमारी, कार्यालय कर्मी शिव कुमार झा उर्फ पिंकू झा आदि उपस्थित थे।

 118 total views,  17 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *