एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) इंटर यूनिवर्सिटी टाईक्वांडो मीट के पुरुष वर्ग का आयोजन 22 से 24 दिसंबर को लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी जालंधर पंजाब मे आयोजित किया गया है। जिसमें बीबीएमकेयू ताईक्वांडो टीम भाग लेने जा रही है। उक्त जानकारी 18 दिसंबर को ताईक्वांडो टीम के टीम मैनेजर डॉ प्रभाकर कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि आगामी 21 दिसंबर को टीम, कोच एवम टीम मैनेजर को आयोजन स्थल पर पहुंच कर रिपोर्टिंग करनी है। बीबीएमकेयू ताईक्वांडो टीम मैनेजर के बी कॉलेज बेरमो के व्याख्याता डॉ प्रभाकर एवं शिव चन्द्र झा बनाए गए हैं।
ज्ञातव्य हो कि चतुर्थ इंटर कॉलेज ताईक्वांडो पुरुष एवम महिला वर्ग टूर्नामेंट का आयोजन के बी कॉलेज बेरमो की मेज़बानी मे बीते सितंबर माह में प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा की अध्यक्षता मे हुई थी। इस अवसर पर के. बी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा कि खेल विधार्थियों के समग्र, सर्वांगीण विकास में सहायक है। खेलों के माध्यम से प्रतिभाओं की पहचान किया जा रहा है, युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
प्राचार्य डॉ सिन्हा, डीएसडब्लू, बीबीएमकेयू डॉ पुष्पा, विश्वविद्यालय प्रबंधन आदि ने ताईक्वांडो टीम को अग्रिम शुभकामना देकर उम्मीद जताया है कि वे अपने प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर कर धनबाद का नाम राष्ट्र स्तर पर गौरांवित करेगें।
141 total views, 1 views today