न्यू भागलपुर स्कूल के पीछे सड़क पर कचरे के विरोध में सड़क पर उतरे वार्ड पार्षद व् रहिवासी
नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। स्वच्छता अभियान बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद में पूरी तरह से औधे मुंह धड़ाम हो चुका है। जिधर नजर जाती है, वहीं कचरे का ढेर नजर आता है। सड़क से लेकर घरों का कूड़ा उठाने के लिए पिछले कई दिनों से गाड़ी नहीं पहुंच रही है।
जानकारी के अनुसार सफाई को लेकर फुसरो बाजार के रहिवासी कंप्लेन कर-कर के थक चुके हैं। इसके बाद भी जिम्मेवार नगर परिषद के अधिकारी नींद में सो रहे हैं। अब तो फुसरो शहर (Fusro city) में महामारी जैसी स्थिति हो गई है। अगर कचरे का जल्द उठाव नहीं हुआ तो शहर में लोग कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ जाएंगे।
बताया जाता है कि फुसरो नप के वार्ड क्रमांक-22 एवं 23 में कूड़े का उठाव हर दिन नहीं होता है। वार्डवासियों की मानें तो ट्रॉली मैन कूड़ा का उठाव करने मोहल्ले में नजर भी नहीं आते हैं।
फुसरो बाजार स्थित न्यू भागलपुर स्कूल के पीछे और शास्त्री नगर कॉलोनी मे मेन रोड से प्रवेश करते समय विद्यालय के पिछले हिस्से में बाएं साइड में कचरा का ढेर अत्यधिक होने के कारण कचरा सड़क पर आ गया हैं। जिससे यहां के रहिवासियों सहित राहगीरों को खासे परेशानी हो रही है।
इसे लेकर 24 जून को वार्ड पार्षद नीरज पाठक के नेतृत्व में दर्जनों कॉलोनी निवासी बाजार में लगे फल वाले को चेतावनी दी कि सड़क पर कचरा ना फेंके और नगर परिषद के डस्टबिन या गाड़ी वाले को ही दे। वार्ड पार्षद नीरज पाठक की मानें तो सफाई मजदूर के हड़ताल के बाद सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई है।
प्रत्येक दिन कूड़ा उठाव कराने के लिए कार्यालय में दबाव दिया जाता है। बाजार मे सफाई हर दो शिफ्ट में होनी है। लेकिन दो शिफ्ट में सफाई की बात तो दूर एक शिफ्ट में सफाई नहीं हो रही है। शहर की कई गलियां ऐसी है जहां महीने में एकबार भी सफाई नहीं होती। सफाई नहीं होने से बरसात के मौसम में कई जगह जल जमाव की समस्या भी उत्पन्न हो रहा है।
इस संबंध में भाजपा (BJP) फुसरो नगर महामंत्री दिनेश कुमार सिंह, समाजसेवी महारूद्र नारायण सिंह, व्यवसायी नेमी चंद्र गोयल और छितरमल बंसल ने कहा कि सबसे अधिक परेशानी शास्त्री नगर के समीप जमा कूड़े से हो रहा है। इस महत्पूर्ण सड़क के किनारे कूड़े का ढेर लगा रहता है।
वार्ड पार्षद पाठक ने कहा कि शास्त्री नगर से पटेल नगर तक सड़क और नाली निर्माण सहित प्रतिदिन स्कूल के पीछे कचरे का उठाव के लिए फुसरो नगर परिषद कार्यालय में लिखित पत्र दिया गया है। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, मंत्री टुनटुन तिवारी सहित विजय कुमार, जगदीश साव, छोटू कुमार, उमेश वर्मा, आशीष कुमार, मुकुंद महतो आदि उपस्थित थे।
132 total views, 1 views today