प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के रामसिंगबेड़ा टोला के लोगो के लिए स्थानीय खांजो नदी में विधायक मद (MLA Item) से बनी सीढ़ीनुमा स्नान घाट बनकर तैयार हो गया है। इस निर्माण की गुणवत्ता को देखकर स्थानीय मुहल्ले के रहिवासियों के अलावे अन्य लोग भी निर्माण के अभिकर्ताओं की सराहना कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि बीते 26 मार्च को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने उक्त निर्माण का विधिवत शिलान्यास किया था। निर्माण के अभिकर्ताओं को जगजीवन मुर्मू, बीरबल मुर्मू, जगदीश मुर्मू आदि ने पूछे जाने पर बताया कि यह सीढी नुमा स्नान घाट के निर्माण की स्वीकृति बड़ी उपलब्धि है।
बार बार यह कार्य संभव नहीं है, इसलिए इसमें पूरा योगदान करके इसकी गुणवत्ता को सुदृढ़ किया गया है। विभागीय अभियंता सहित वरीय कांग्रेस प्रतिनिधि सत्यजीत मिश्रा ने भी कार्य की गुणवत्ता की प्रशंसा की है।
245 total views, 1 views today