प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। बड़ाजामदा ओपी में नए थाना प्रभारी के रुप में बासुदेव टोप्पो ने पदभार ग्रहण किया। टोप्पो जेटिया थाना से स्थानांतरित होकर पद भार ग्रहण किए है।
नये ओपी प्रभारी बासुदेव टोप्पो ने 3 अप्रैल को एक भेंट में बताया कि पूर्व में वे रांची जिला पुलिस लाइन में सेवारत थे।
वर्तमान में जन भावना को समझ कर उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र मे अमन चैन और शांति स्थापित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। विधि व्यवस्था पर नियंत्रण रखने के लिए उनके द्वारा पूर्णतः प्रयास जारी है। टोप्पो ने बताया कि 31 दिसम्बर 1986 से निरंतर पुलिस की सेवा वे पूरे ईमानदारी से कर रहे है।
526 total views, 2 views today