रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में चास की रहने वाली और डीपीएस बोकारो की छात्रा बारूनी अग्रवाल ने 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (कॉमर्स स्ट्रीम) में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर झारखंड राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
बारूनी की यह सफलता न केवल उनके माता-पिता, बल्कि स्कूल, कोचिंग संस्थान क्रिएटिव क्लासेस और पूरे बोकारो जिले के लिए गर्व का विषय है। बारूनी के पिता व्यवसायी हैं और माता एक कुशल गृहिणी हैं। उन्होंने न सिर्फ घर की जिम्मेदारी निभाई, बल्कि बारूनी की पढ़ाई में भी पूरी तरह साथ दिया। बारूनी बताती हैं कि उनके माता-पिता, बड़े भाई और क्रिएटिव क्लासेस के शिक्षकों का सहयोग उनकी सफलता में अहम रहा। उसकी सफलता मंत्र हर छात्र के लिए प्रेरणादायक है। कहा कि रोज थोड़ा-थोड़ा पढ़ोगे, तो एग्जाम के टाइम दिमाग नहीं फटेगा।
बारूनी का मानना है कि कांसिस्टेंसी ही किसी भी टॉपर की असली पहचान होती है। उन्होंने बताया कि नियमित अध्ययन, समर्पण और समय प्रबंधन की आदत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। बारूनी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उनके स्कूल और कोचिंग संस्थान ने हर्ष व्यक्त किया है। जिले भर में बारूनी के इस उपलब्धि की चर्चा है। जाननेवाले उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दे रहे हैं। बारूनी अब उच्च शिक्षा में भी उत्कृष्टता का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही हैं। उनकी यह सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि बोकारो जिले की बेटियों के लिए एक प्रेरणा बन चुकी है।
28 total views, 28 views today