कसमार के रैयत पर संवेदक गंगाश्री जोइंट वेंचर कर्मियों ने लगाया धमकाने का आरोप
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बरलंगा-नेमरा भाया पिरगुल से कसमार तक पथ निर्माण कार्य के संवेदक गंगा एसआरई जोइंट वेंचर कर्मियों द्वारा कसमार मोज़ा के रैयत सूरज प्रकाश जयसवाल पर निर्माण कार्य बाधित करने का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार रैयत के खिलाफ गाली-गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। जिससे साईट में काम कर रहे कर्मी भयभीत हैं। कसमार थाना को कंपनी के प्रतिनिधि सौरभ कुमार साहू ने लिखित आवेदन दिया है।
इस संबंध में पथ निर्माण कंपनी का कहना है कि रैयतों को मुआवजा भुगतान कर दिया गया है। उसके बाद ही कार्य कराया जा रहा है। दावा आपत्ति के संबंध में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी की उपस्थिति में कैंप कोर्ट आयोजन भी किया जा चुका है। बावजूद इसके रैयत द्वारा कार्य बाधित किया जा रहा है।
इधर रैयत सूरज प्रकाश जयसवाल का कहना है कि भू-अर्जन द्वारा जमीन के बांउड्री वाल का मुआवजा भुगतान नहीं किया गया है जबकि, जबरन मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने धमकी दिए जाने के आरोपों को बेबुनियाद बताया।
121 total views, 1 views today