बड़का बांध तालाब का डाक एक वर्ष और बढ़ा

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के सार्वजनिक तालाब बड़काबांध की तीन वर्षीय डाक बोली को लेकर 8 सितंबर को मंदिर परिसर में मुखिया धर्मेंद्र कपरदार की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई।

जानकारी के अनुसार बैठक में डाक बोली होने के पूर्व ही विगत डाक बोली के तहत लेने वाले ने फरियाद किया कि विगत कोरोना काल के दौरान घाटा लगा है, जिसकी भरपाई के लिए एक वर्ष और बढ़ाने की अपील की, जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया। कहा गया कि लेकिन उससे पूर्व का बकाया राशि को जमा करना है।

मौके पर मुखिया सहित देवब्रत जयसवाल, गौरीनाथ कपरदार, सत्यजीत मिश्रा, अमित मिश्रा, संतोष नायक, विवेक मिश्रा, मोती रजवार, अंगद रजवार, एकराम उद्दीन सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

एक अन्य जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित मंडपवारी चौक श्रीगणेश मंदिर में बीते 7 सितंबर को विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की पूजा उपरांत दूसरे दिन 8 सितंबर को हवन अनुष्ठान के बाद विधिवत समापन कर दिया गया। समस्त अनुष्ठान आचार्य गौरबाबा द्वारा किया गया। इस अवसर पर दर्जनों श्रद्धालू मंदिर परिसर में उपस्थित थे।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *