चेंबूर के VSHS में विज्ञान प्रदर्शनी में पहुंचे BARC के वैज्ञानिक

बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई कुशल चंद्रयान की झलक

मुश्ताक खान/मुंबई। चेंबूर के विनोद शुक्ला हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज में 52वीं वार्ड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घघाटन बीएआरसी के वैज्ञानिक विकास दीवान, शिक्षा निरीक्षक उत्तरी विभाग के डॉ. मुश्ताक शेख, सती अनुसुइया एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक अवध नारायण शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर लगभग सभी स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र और उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। करीब 200 विभिन्न विषयों पर आधारित एम पश्चिम विभाग के इस प्रदर्शनी में 39 स्कूलों के 350 बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। तिन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी 18 दिसंबर तक चलेगा।

गौरतलब है कि एम वेस्ट द्वारा आयोजित 52वीं वार्ड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन चेंबूर के विनोद शुक्ला हाई स्कूल एवम जूनियर कॉलेज में चल रहा है। इस प्रदर्शनी में विजेता बालवैज्ञानिकों को जिला और मुंबई स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भेजा जायेगा। इस प्रदर्शनी की मुख्य निमंत्रक कर्नाटक हाई स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. गीतांजलि सालियन, प्रिंसिपल बी.डी.शुक्ला हाईस्कूल एवं ज्यु. कालेज शशि विकास तिवारी, विनोद शुक्ला हाईस्कूल एवं ज्यु.कालेज (वी एस एच एस) की प्रिंसिपल अलका दिनेश शुक्ला आदि हैं।

विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घघाटन बीएआरसी के वैज्ञानिक विकास दीवान और शिक्षा निरीक्षक डॉ. मुश्ताक शेख द्वारा संयूक्त रूप से किया गया। इस मौके पर मुंबई विभाग के शिक्षा उपनिदेशक संदीप सांगवे, शिक्षाविद अवध नारायण शुक्ला और प्रिंसिपल एसोसिएशन के सचिव राजन महाडेश्वर, चेंबूर वेल्फेअर के प्रिंसिपल सह निमंत्रक रमेश गाडे ने बाल वैज्ञानिकों की हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश विज्ञान के जरीय प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना है।

गौरतलब है कि उद्घाटन समारोह में शिक्षा निरीक्षक डॉ. मुश्ताक शेख ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी के जरिये विभाग द्वारा विज्ञान प्रेमी छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरूक करना है। इसके साथ ही बाल वैज्ञानिकों की निपुणता का आकलन भी किया जाता है। इस तरह के कार्यक्रम से कार्य-दक्षता और छात्रों की होशियारी का पता लगाया जा सकता है।  इस मौके पर नेशनल सर्वोदय हाई स्कूल एवं ज्यु. कॉलेज के अनिल कृप्लानी, श्री सनातन धर्म हाई स्कूल एवं ज्यु. कालेज की सविता सोनसरिया आदि मौजूद थे।

Tegs: #Barc-scientists-reached-the-science-exhibition-at-vshs-in-chembur

 224 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *