गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार राज्य बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिये वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित जिला विधिज्ञ संघ भवन में बनाये गए मतदान केंद्र पर 20 दिसंबर को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने बढ़चढ़कर अपना मतदान किया। साथ ही महुआ तथा महनार स्थित अनुमंडल न्यायालय के अधिवक्ताओं ने भी अपने अपने संघ स्थित भवन के मतदान केंद्रों पर मतदान में भाग लिया।
बताया जाता है कि उक्त चुनाव में विभिन्न पदों के लिए कुल 137 उम्मीदवार खड़े हैं, जिनमें अधिकांश उम्मीदवार पटना हाई कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता हैं। जबकि जिला मुख्यालय के भी अधिवक्ता इस बार चुनाव में काफी संख्या में भाग ले रहे हैं। वैशाली जिला विधिक संघ के युवा सदस्य कुणाल कुमार भी इस चुनाव में एक उम्मीदवार हैं।
संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार दिवाकर ने बताया कि बार काउंसिल के सदस्यों में अधिकांश हाईकोर्ट के अधिवक्ता ही अबतक बिजयी होते रहे हैं, जिस वजह से जिला न्यायालयों में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं की समस्या पर उनका ध्यान नहीं जाता। इस बार जिले के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल में अपना प्रतिनिधि भेजने के लिए कुणाल को समर्थन दिया है।
विधिक संघ के वरीय अधिवक्ता श्याम किशोर ठाकुर, प्रभात कुमार, जीपी साहब, सुनील कुमार शुक्ला, नीरज कुमार, बिपिन कुमार के साथ ही दर्जनों अधिवक्ताओं ने भी स्थानीय उम्मीदवार कुणाल कुमार के समर्थन में संघ के अधिवक्ताओं को अपना मतदान करने की अपील की है। चुनाव को लेकर बीते दिनों चुनाव में खड़े प्रत्याशी कुणाल सभी अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते देखे गए।
241 total views, 1 views today