प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) को कांग्रेस प्रदेश (Congress Pradesh) अध्यक्ष का पदभार मिला। जिसके कारण बोकारो वासियों में अपार हर्ष का माहौल देखा जा रहा है।
लोगों को उम्मीद जगा है कि इनकी अध्यक्षता में झारखंड प्रदेश में कांग्रेस कार्यक्षेत्र में अग्रसर होगी। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा जा रहा है।
राजेश ठाकुर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का प्रभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बोकारो आगमन की खुशी में बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिमेष चौधरी ने 29 अगस्त को ठाकुर से मुलाकात की और प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए फूलों की गुलदस्ता भेंट स्वरूप प्रदान किया।
इस अवसर पर बोकारो जिले के विकास हेतु सभी से मिल जुल कर ईमानदारी से कार्य करने का सुझाव अनिमेष चौधरी ने दिया। मौके पर चौधरी के साथ अधिवक्ता अभय कुमार सिन्हा सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
271 total views, 2 views today