प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। गुवा स्थित योग नगर में स्थापित बासंती दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का दुर्गा पंडाल में आवागमन जारी रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालू उपस्थित होकर पूजा अर्चना की।
जानकारी के अनुसार नवमी पूजा के अवसर पर लोग एकजुट होकर माता दुर्गा का दर्शन किए। इस अवसर पर कोरोना संक्रमण के दो वर्षों के कार्यकाल के उपरांत राहत मिलते ही विगत 28 वर्षों से स्थापित की जाती रही माता दुर्गा के पूजा व दर्शनार्थ लोगों की भीड़ जुटी रही।
पूजा के अवसर पर हवन के साथ माता दुर्गा से श्रद्धालुओं ने आसपास क्षेत्र में संपन्नता एवं सुखद जीवन की अर्चना की। इस अवसर पर माता दुर्गा के दरबार को आकर्षक पंडाल से सजाया गया एवं आगंतुक योग नगर के रहिवासियों के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद रूपी भोग को ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि निरंतर योग नगर में मां दुर्गा की स्थापना एवं विधिवत पूजा समाजसेवी अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया जाता रहा है। इस वर्ष भी श्रीवास्तव एवं योग नगर के रहिवासियों के सहयोग से पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के आयोजन में गुवा के दर्जनों लोगों में नटवर प्रधान, विनोद कुमार सिंह, पिंटू सिंह, आशुतोष शास्त्री, जय सिंह नायक, अजीत कुमार श्रीवास्तव व अन्य का अग्रणी योगदान रहा।
पूजा उत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में बच्चों के लिए मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के खिलौनों एवं खाद्य सामग्री के दुकानों को समायोजित किया गया। बच्चों के साथ अभिभावकों की भीड़ से आयोजित मेला सह बाजार लोगों के आकर्षण का विशेष केंद्र बना रहा। इस अवसर पर समाजसेवी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मां दुर्गा सबके लिए कल्याणकारी है।
माता दुर्गा के शक्ति एवं भक्ति से प्रत्येक मानव कष्ट मुक्त हो जाता है। अतः सबों को पूरी श्रद्धा जय मां दुर्गा की पूजा के साथ साथ भगवान श्रीराम की भक्ति करनी चाहिए। सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने माता दुर्गा के दर्शन कर लोगों के कल्याण एवं क्षेत्र की संपन्नता के लिए कामना की।
197 total views, 1 views today