ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा तेनुघाट में 6 सितंबर को बैंक का 117वां स्थापना दिवस मनाया गया।इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अनूप मिंज ने बैंक के सभी ग्राहकों को स्थापना दिवस के अवसर पर टॉफी बांट कर बधाई और शुभकामना दिया।
प्रबंधक ने बताया की 7 सितंबर 1906 में बैंक आफ इंडिया का स्थापना मुंबई में की गई थी। हालांकि, उस समय बैंक निजी स्वामित्व के तौर पर कुछ प्रतिष्ठित व्यवसायियों के द्वारा संचालित हो रही थी। बाद में वर्ष 1969 में इस बैंक का राष्ट्रीयकरण हुआ और आज देश विदेश में इसके लगभग 4293 शाखाएं खोली जा चुकी है।
प्रबंधक के अनुसार भारत के एक विश्वसनीय प्रतिष्ठित बैंकों में आज बैंक ऑफ इंडिया की गिनती होती है। मौके पर शाखा प्रबंधक अनूप मिंज, अविनाश कुमार, शिव प्रकाश मरांडी, सीमा तिग्गा, मेघु बेदिया, अभिषेक कुमार, शंभू कुमार, सफीना खातून सहित बैंक ऑफ़ इंडिया के दर्जनों ग्राहक मौजूद थे।
203 total views, 1 views today