विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बैंक ऑफ़ बड़ौदा प्रबंधक ने 2 सितंबर को गोमियां में इलेक्ट्रिक स्कूटी डी देव शोरूम का विधिवत फीता काटकर उद्घघाटन किया। इस अवसर पर शोरूम संचालक सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां-कथारा मुख्य मार्ग पर पुराना सिनेमा हॉल गोमियां के समीप 2 सितंबर को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक अमित लियो मिंज ने फीता काटकर इलेक्ट्रीक स्कूटी शोरूम का उद्घघाटन किया।
मौके पर बैंक प्रबंधक मिंज ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या बन गयी है। ऐसे में इलेक्ट्रीक स्कूटी के प्रचलन से पर्यावरण प्रदूषण पर काफी हद तक रोक लग सकेगा, जिससे होनेवाले बीमारियों की रोकथाम संभव होगा।
शोरूम के संचालक जयंत जयसवाल ने बताया कि हमारे शोरूम से शिवम् ट्रेडर्स की स्कूटी में एक साल की वारंटी, मोटर चार्जर एवं बैटरी की एक साल की वारंटी दी जाती है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रीक स्कूटी छह घंटे के फुल चार्ज में पचास किलोमीटर चलेगी। यहां स्कूटी पचास हजार रुपए में सबसे कम कीमत की मौजूद है।
उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में स्कूल कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बहुत कम कीमत पर इलेक्ट्रीक स्कूटी उपलब्ध है। साथ ही पर्यावरण को भी इस तरह के वाहनों से कोई हानि नहीं होगी। इस अवसर पर शोरूम में कई गणमान्य मौजूद थे।
599 total views, 1 views today