प्रतियोगिता का उपविजेता मशरक तथा तीसरे स्थान पर रहा इसुआपुर
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर मेला आउटडोर खेल कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के आख़िरी दिन 12 दिसंबर को बालिका वर्ग में बनियापुर विजेता बना जबकि मशरक उपविजेता रहा। वहीं इसुआपुर को तीसरे स्थान की ट्राफी से संतोष करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में छपरा सदर, मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल के 7 प्रखंड से पहुंची टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें छपरा सदर से बनियापुर एवं मढ़ौरा अनुमंडल से मशरक टीम फाइनल में पहुंची।
दोनों टीम के बीच हुए रोमांचक मैच में संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर की टीम विजेता बनी, जबकि राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक की टीम उप विजेता रहा। तीसरे स्थान की ट्रॉफी इसुआपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय महुली चकहन के टीम को मिला।
इस अवसर पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विजेता तथा उपविजेता टीम को जिला नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय, अंचल पदाधिकारी सोनपुर विश्वजीत सिंह एवं सारण जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह ने पुरस्कृत किया। जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी ने प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी टीम को साधुवाद दी।
मौके पर मेला आउटडोर खेल सह हैंडबॉल खेल संयोजक संजय कुमार सिंह, संयोजक अवधेश प्रसाद, सह संयोजक सुजीत कुमार, आउटडोर इवेंट मैनेजर राजेश शुभांगी के अलावे तकनीकी पदाधिकारी यशपाल सिंह, गौरी शंकर, किशोर कुणाल, रूप नारायण, निलाभ गुंजन, अमित कुमार गिरि, अभिषेक कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह, शिवानी सिंह, आकाश कुमार, राजा कुमार, पुष्पा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
बताया जाता है कि मेला आउटडोर खेल में 12 दिसंबर को जिला नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय ने खिलाड़ियों के भोजन मेस का जायजा लेते हुए खिलाड़ियों के साथ भोजन किया। मौके पर मेस संचालक को मीनू के अनुसार खिलाड़ियों को भोजन देने का सख्त निर्देश दिया गया।
121 total views, 1 views today