प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बंगला सावन संक्रांति तिथि सह भाद्र प्रतिपदा 17 अगस्त की देर शाम पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के कई मुहल्ले में स्थापित विषहरनी मां मनसा देवी की पूजा विधि विधान से की गई।
जानकारी के अनुसार मनसा पूजा के अवसर पर व्रतधारी माताएं दिनभर उपवास के बाद शाम ढलते ही पूजा आयोजकों के यहां जाकर मां मनसा देवी की पूजा भक्तिभाव से किया। अंगवाली के मिश्रा टोला, जोरियाधार, सड़क टोला, कदमटोला, महली टोला तथा नहर पार शोखाबाबा के यहां यानि लगभग एक दर्जन आयोजक मां की पूजा कर रहे हैं।
नहर उस पार के आयोजक शोखा बाबा ने बताया कि पूजन में पूजा के फल, फूल, पूजन सामग्री के साथ केवड़ा फूल, सालूक फूल, चावल के पुआ आदि मुख्य रूप से मां मनसा को चढ़ाया जाता है। उन्होंने बताया कि अर्ध रात्रि को निशि पूजा के दौरान बकरे, बत्तक (गेडे) आदि की बलि दिए जाने की परंपरा है।
140 total views, 1 views today