युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित वेब सीरीज “प्रेम ना” बहुत जल्द रिलीज की जायेगी।वेब सीरीज तीन भाषाओं बांग्ला,उड़िया और हिंदी में की गई हैं।जो आर्या डिजिटल ओटीटी पर जारी की जायेगी।वेब सीरीज पारिवारिक और मनोरंजक हैं।जो दर्शकों की पसंद के अनुसार तैयार की गई हैं।
आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि “प्रेम ना” की शूटिंग कलकत्ता के विभिन्न लोकेशन पर की गई हैं।जिसमें वहां के कलाकारों ने ही काम किया हैं।जबकि,अन्य भाषाओं में भी शूटिंग जारी हैं।
प्रेम ना के निर्देशक पवनप्रीत सिंह,निर्मात्री पूनम दुर्गेश सिंह, क्रिएटिव हेड प्रदीप सिंह, ओटीटी क्रिएटिव कुंदन सिंह,लाइन प्रोड्यूसर विनोद त्रिपाठी एवं डीओपी सोनू कुमार हैं।
118 total views, 19 views today