प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको में 5 अप्रैल को विधिवत बंगला अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत किया गया। अखंड हरिकीर्तन में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण रहिवासियों ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार झुंझको के ग्रामीणों द्वारा स्थानीय हरि मंदिर में 5 अप्रैल को देर रात से बारह घंटे का अखंड बंगला हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंदिर में पूजापाठ विधिवत की गई। बंगला संकीर्तन हरिबोल में गायछंदा के वैष्टम दल के साथ स्थानीय ग्रामीण एवं युवकों के समूह शामिल हुए।
बारह घंटे के अखंड संकीर्तन का समापन 6 अप्रैल को पूर्वाह्न किया जायेगा। इस धार्मिक आयोजन में अग्रणी सहभागिता में खिरोधर रजवार, कौशल रजवार, सरजू सिंह, लालू सिंह, राजेश सिंह, योगेंद्र सिंह, फलेंदर सिंह, रोहित तुरी, छुटू सिंह महतो, राजू सिंह, कुलदीप सिंह, रूपलाल रजवार, बिष्टू रजवार, पूर्व मुखिया श्याम रजवार, जयराम टुड्डू, लीला देवी, नटवरलाल आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
226 total views, 1 views today