प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। कार्तिक शुक्लपक्ष द्वितीया तिथि 6 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में बंग समाज के परिवारों में भैयादूज को पारंपरिक तरीके से ‘भाई फोटा’ के रूप में मनाया गया।
बताते हैं कि यहां पाल, दत्त, डे, चटर्जी आदि परिवार के लोगों ने इस पर्व को सादगी से मनाया। इस अवसर पर अपनी ससुराल से विवाहिताएं मायके आकर भाइयों के माथे पर टीका यानि फोटा लगाकर व मिठाई खिलाकर उसकी लम्बी आयु व खुशहाली की कामना की।
मौके पर आईना दिखाने की भी प्रथा है। भाइयों ने भी बहनों की उम्र भर रक्षा करने को आशीष दिए। जानकारी के अनुसार जो बहन मायके किसी कारण से नही पहुंच सकी वहां भाई खुद उसके ससुराल पहुंचकर फोटा लगवाया।
ज्ञात हो कि अंगवाली, पिछरी, चलकरी सहित पेटरवार प्रखंड के 23 पंचायत में जहां भी बंग भाषा-भाषी परिवार बसे हैं, वहां यह पर्व सादगी से मनाया गया।
280 total views, 1 views today