राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर 29 जनवरी को किए गए बंदी का बोकारो थर्मल में व्यापक असर रहा।
जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल केंद्रीय मार्केट, स्टेशन मार्केट, लाल चौक, रेलवे गेट आदि मार्केट के दुकानें बंद रही। छोटे वाहनों को छोड़ कर सभी बड़े वाहन बंद से प्रभावित रहा। सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर फेज दो परियोजना से होने वाले कोयले का ट्रांस्पोटिग कार्य सहित डीवीसी बोकारो थर्मल का छाई ट्रांसपोटिग कार्य बंद रहा।
यहां विस्थापित नेता नरेश प्रजापति के नेतृत्व में सीसीएल के गोविन्दपुर फेज टू परियोजना से होने वाले कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य कोनार नदी लोहा पुल से छिलका पुल के बीच में बन्द कर दिया गया।
इस अवसर पर प्रफुल्ल ठाकुर, फलजीत महतो, मुबारक अंसारी, दौलत सिंह, विनोद प्रजापति, विनोद कुमार दास आदि बंद समर्थक उपस्थित थे।
इस संबंध में विस्थापित नेता नरेश प्रजापति ने बताया कि बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम बेरमो जिला बनाने की मांग को लेकर सम्पूर्ण बेरमो अनुमंडल का चक्का जाम आन्दोलन के तहत हमलोग बंद को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं, जबकि एक दिन पूर्व प्रचार गाड़ी द्वारा इसकी जानकारी भी दिया गया था।
115 total views, 1 views today