सर्वदलीय अनुश्रवण समिति की बैठक कर राशन कार्डधारी को चिंहित करने की हो व्यवस्था-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बगैर सर्वे ऑफिस में बैठकर हजारों गरीबों का राशन कार्ड रद्द करना मनमानीपूर्ण एवं जन विरोधी कदम है। तमाम रद्द कार्ड को चालू करने, छूटे लोगों का नाम जोड़ने एवं वंचितों को तत्काल राशन कार्ड देने की व्यवस्था करे प्रशासन, अन्यथा भाकपा माले निर्णायक आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।
उक्त बातें खेग्रामस सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के भेरोखरा के वार्ड-12 में भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कही।
मौके पर भूखलू साह, सूर्यनारायण साह, संतोष कुमार, खुशबू कुमारी, सविता देवी, मुन्नी कुमारी, पूजा कुमारी, गुड़िया कुमारी, गीता देवी, खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राशन कार्ड रद्द करने, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ 30 मई को समस्तीपुर के जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन एवं आगामी 1 जून से ताजपुर अंचल एवं प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन भाकपा माले के बैनर तले चलाया जाएगा। उन्होंने आम- आवाम से इसमें बड़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की।
341 total views, 2 views today