कागजी प्रक्रिया पूरी कर शिविर के माध्यम से बंचितों को मिले पेंशन-बंदना
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले समर्थत महिला संगठन ऐपवा द्वारा समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत 21 सितंबर को ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के रामापुर महेशपुर, रहीमाबाद, ताजपुर, फतेहपुर, कस्बे आहर समेत अन्य क्षेत्रों में महिलाओं की बैठक के माध्यम से महिला संगठन ऐपवा का सदस्यता अभियान चलाया गया। मौके पर सौ अधिक महिलाओं को ऐपवा का सदस्य बनाया गया।
इस अवसर पर ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि बृद्धावस्था पेंशन, मोसमाती पेंशन, विकलांग पेंशन, कन्या विवाह आदि के जरूरतमंदों को पेंशन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास मित्र बंचित महिलाओं को न तो जरूरी कागजात बनवाने में सहयोग करते हैं और न ही उन्हें इस काम के लिए प्रेरित करते हैं।
परिणामस्वरूप बहुतेरे दलित- गरीब कल्याणकारी योजनाओं में मिलने वाले लाभ से बंचित रह जाते हैं। महिला नेत्री ने तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी कर शिविर के माध्यम से तमाम जरूरतमंदों को हरेक प्रकार का पेंशन, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, मनरेगा में काम दिलाने अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी।
महिला नेत्री सिंह ने आगामी 30 सितंबर तथा एक अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली में आहुत ऐपवा के राष्ट्रीय सम्मेलन को तन मन धन से सफल बनाने की अपील क्षेत्र की महिलाओं से की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सभी योजनाओं में हकमारी के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा।
55 total views, 1 views today