जुल्म, उत्पीड़न, दमन के खिलाफ महिलाओं को न्याय दिलाने को आवाज पहुंचाऊंगी-बंदना सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने को लेकर पुरे समस्तीपुर जिले में संघर्ष की बुलंद आवाज़ चर्चित महिला आंदोलनकारी सह महिला संगठन ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह को भाकपा माले ने अपने राज्य टीम का हिस्सा बनाया।
बिहार के गया स्थित एमएसवाई रिसोर्ट में भाकपा माले के तीन दिनी बिहार राज्य सम्मेलन के अंतिम दिन 28 फरवरी को देर शाम राज्य कमिटी के पैनल में बंदना सिंह को शामिल करने की घोषणा होते ही पूरा हाऊस तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठा।
हलांकि डेलिगेट द्वारा पैनल का विरोध कर मतदान कराने की स्थिति में फिर एक बार मामला असमंजस में फंसा रहा। मतदान बाद वोट की गिनती में उन्हें अपार बहुमत से जीतने की घोषणा होते ही एक बार फिर सदन तालियों से गुंज उठा।
साथ हीं यहां राज्य कमिटी में समस्तीपुर जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार एवं पूर्व विधायक सह महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मंजू प्रकाश को भी शामिल किया गया।
इस अवसर पर 97 सदस्यीय राज्य कमिटी के सचिव कॉमरेड कुणाल को पुनः चुनने के साथ ही कम्युनिस्ट इंटरनेशनल गीत से देर रात को सम्मेलन संपन्न होने की घोषणा कर दी गई। माले की राज्य कमिटी सधे हुए लोगों को लेकर बहुत ही मजबूत कमिटी बनाई जाती रही है।
इसमें जगह पाना मुश्किल माना जाता रहा है। वैसे में महिला अधिकार कार्यकर्ता बंदना सिंह को राज्य कमिटी के सदस्य चुना जाना महत्वपूर्ण कदम माना जाता है। इससे चहुंओर खुशी की लहर है। जिले के अलावे पूरे राज्य से सिंह को बधाई देने का सिलसिला जारी है।
विदित हो कि बंदना सिंह महिलाओं की रेप, हत्या, हिंसा, जुल्म, उत्पीड़न के खिलाफ अनवरत आंदोलन चलाती रही हैं। इसी आंदोलन के सिलसिले में वे कई बार पुलिस लाठीचार्ज की शिकार हुई। उन पर कई मुकदमें दर्ज हैं।
बाबजूद इसके वे महिला हित को लेकर संघर्षरत रही। भाकपा माले राज्य कमिटी का हिस्सा बनने पर उनकी प्राथमिकता पूछने पर वे बताती है कि अब वे पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने को लेकर जिले के भीतर से लेकर पटना तक आवाज उठाऐंगी।
604 total views, 1 views today