मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। ऐपवा जिलाध्यक्ष सह माले नेत्री बंदना सिंह (Bandana Singh) ने बढ़ते कोरोना पर चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी सिविल सर्जन (Sivil Sarjan) से सदर रेफरल अनुमंडल अस्पताल समेत प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत निजी अस्पतालों को अधिग्रहण कर वहाँ आक्सीजन एवं सभी प्रकार की आवश्यक दवाओं चिकित्सक नर्स आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है।
महिला नेत्री सिंह ने बीते 17 अप्रैल को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कांटेनमेंट जोन में संबंधित चिकित्सक केअरटेकर प्राथमिकता के आधार पर जाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया जाना चाहिए तथा समय- समय पर इसका जांच पड़ताल भी किया जाना चाहिए उन्होंने शिविर लगाकर कोरोना जांच अधिक से अधिक करने होम आइसोलेशन वाले मरीजों को निर्धारित आवश्यक कीट केअरटेकर आक्सीजन ऐंबुलेंस एवं अन्य सुविधाएं विशेष तौर पर उपलब्ध कराने की मांग के साथ केंद्रों की साफ- सफाई छिड़काव वेड विछावन, ससमय दवा चाय नाश्ता भोजन आदि उपलब्ध कराने की भी मांग की है
ऐपवा जिलाध्यक्ष ने कोरोना का भयावह तस्वीर पेश कर डराने के बजाय जागरूकता अभियान चलाकर बचाव के तौर तरीकों का प्रचार- प्रसार करने 45 वर्षों के उम्र सीमा समाप्त कर सभी को कोविड वैक्सीन देने की मांग केंद्र की मोदी सरकार से की है उन्होंने कहा है कि जरूरत हो तो इस कार्य के लिए एनजीओ यहाँ तक कि सामाजिक राजनीतिक संगठनों आदि से भी सहयोग सलाह- मशवरा लेकर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को समाप्त करने की दिशा में जिलाधिकारी सिविल सर्जन समेत राज्य एवं केंद्र सरकार को बढ़ना चाहिए।
174 total views, 1 views today