एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में विभूतिपुर के सिंधियाघाट में दलित नाबालिग युवती के साथ सामुहिक गैंगरेप की घटना की निंदा करते हुए पीड़िता एवं परिजनों की सुरक्षा, सरकारी खर्च पर ईलाज, बढते बलात्कार की घटना पर रोक लगाने एवं दोषियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने की मांग ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह एवं माले जिला कमिटी सदस्य ललन कुमार ने की है।
महिला अधिकार कार्यकर्ता बंदना सिंह ने इस घटना को मानवता को शर्मशार करने वाली घटना बताते हुए विभूतिपुर समेत संपूर्ण समस्तीपुर जिला में महिलाओं पर हो रहे लगातार अपराध- हत्या- बलात्कार पर चिंता व्यक्त करते हुए महिलाओं से जुड़े तमाम मामले की स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है।
भाकपा माले के जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार, जिला कमिटी सदस्य उपेंद्र राय समेत अन्य माले नेताओं ने 12 जुलाई को सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़िता एवं परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की। साथ ही पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
206 total views, 1 views today