एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में जड़ जमाये लूट-माफिया-अफसरशाही तंत्र को उखाड़ फेंकने के लिए उन्हें विजयी बनाएं। उक्त बातें ताजपुर नगर परिषद मुख्य पार्षद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने 12 दिसंबर को हरिशंकरपुर बघौनी, रहीमाबाद, भेरोखरा, कस्बे आहर में जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि ताजपुर में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में लूट-माफिया एवं अधिकारी तंत्र का कब्जा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि थाना के समक्ष करीब 60 लाख रूपये की लागत से नाला बनाया गया, लेकिन उस नाला से एक बूंद पानी नहीं निकला।
उन्होंने आगे कहा कि कहीं जलमिनार पर टंकी नहीं लगा तो कहीं मिनार के नीचे कमरा नहीं बना। तो कहीं स्टेबिलाईजर नहीं लगा, लेकिन राशि का आबंटन हो गया। उम्मीदवार बंदना ने कहा कि आज भी जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, मालगुजारी रसीद, आवास योजना आदि में घूसखोरी बदस्तूर जारी है।
जनता की गाढ़ी कमाई को लूटेरे- माफिया और अधिकारियों की तिकड़ी डकार रहे हैं। मुख्य पार्षद पद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने जनता से अपील किया कि 18 दिसंबर को वोट कर टमटम छाप को विजयी बनाएं। वे बेहतर, सुंदर एवं भ्रष्टाचार रहित ताजपुर नगर परिषद बनाने के लिए संकल्पित हैं।
मौके पर प्रत्याशी समर्थक बासुदेव राय, संजीव राय, मो. एजाज, मो. कयूम, मो. शकील, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मो. गुलाब, अनीता देवी, सुलेखा देवी, शिव कुमारी देवी, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।
156 total views, 1 views today