एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद चुनाव को लेकर उम्मीदवारों में रस्साकसी तेज होने लगा है। इस रस्साकसी के बीच ऐपवा नेत्री एवं ताजपुर नप चुनाव में मुख्य पार्षद पद की प्रबल दावेदार बंदना कुमारी लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने विरोधियों के लिए चुनौती बनती जा रही है।
ताजपुर नगर परिषद के कस्बे आहर में 20 सितंबर को जनसंपर्क अभियान चलाते हुए नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर गठित ताजपुर नगर परिषद है। यहां प्रति व्यक्ति उचित आमदनी से लेकर काम धंधा मुख्य समस्या है।
महंगाई की चक्की में पिस रही जनता को सफाई, नक्शा पास, कूड़ा उठाव, बिजली, पानी, होल्डिंग टैक्स आदि में राहत दिलाने को लेकर सदन के अंदर भी वे संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार से सभी प्रकार के टैक्स में राहत दिलाने को आग्रह से लेकर संघर्ष तक करूंगी।
मुख्य पार्षद उम्मीदवार बंदना कुमार ने कहा कि ताजपुर नगर परिषद में अधिकांश ग्रामीण इलाके को शामिल कर दिया गया है, जहां सड़क, नाला, बिजली, पानी की समस्या है। यहाँ अधिकांश कृषि भूमि है। इससे आमदनी कम है, लेकिन टैक्स सरकार के नियमानुसार सभी जगह समान लग रहा है।
उन्होंने कहा कि विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराने के अलावे जनता को टैक्स में राहत दिलाने को हर स्तर पर प्रयास करूंगी। मौके पर संजीव राय, सुजीत कुमार, मोतीलाल सिंह, सुशील राम, शंकर महतो, बासुदेव राय, मो. एजाज आदि उपस्थित थे।
176 total views, 1 views today