पीड़ितों को न्याय और समस्या समाधान के लिए संघर्ष जारी रहेगा-बंदना
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद मुख्य पार्षद पद प्रत्याशी बंदना कुमारी ने क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे यथा फल मंडी, ईमली चौक, गांधी चौक, बहादुरनगर, रहीमाबाद, भेरोखरा, कस्बे आहर, हरिशंकरपुर बघौनी आदि के मतदाताओं से मिलकर उनके प्रति साधुवाद दी।
इस अवसर पर बंदना ने कहा कि वे हार की समीक्षा करेंगी। इससे सबक लेंगी एवं पहले की भांति जनता के साथ उनके हर सुख- दु:ख में खड़ी रहेंगी। बंदना ने कहा कि वे पीड़ितों को न्याय दिलाने एवं जन समस्याओं का समाधान को लेकर पूर्व की भांति संघर्ष को और तेज करेंगी।
चर्चित महिला अधिकार कार्यकर्ता बंदना कुमारी ने मतदाताओं से रूबरू होते हुए कहा कि स्थानीय चुनाव में बढ़ते पैसे, शराब की भूमिका चिंताजनक है। इसे रोकने के लिए बुद्धिजीवियों को आगे आना चाहिए। भाकपा माले भी चुनाव में रुपये, शराब, मांस- मछली लेकर वोट देने के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएगी। यह युवा वर्ग की सोंच को खोखला कर देगा।
मौके पर बंदना कुमारी के अलावे मो. एजाज, अर्जुन कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मो. एकरामूल खान, मो. कयूम, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. शकील आदि उपस्थित थे।
168 total views, 1 views today