एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही हूँ। ताजपुरवासी वोट देकर मुझे मुख्य पार्षद की कुर्सी पर बैठाएं। उक्त बातें समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में मतदाता संपर्क अभियान के दौरान मुख्य पार्षद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने 17 दिसंबर को कही।
उन्होंने कहा कि ताजपुर नप क्षेत्र में नाला, सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, लूट- भ्रष्टाचार आदि के मुद्दे को लेकर वे जनता के बीच हैं।
इन मुद्दों को लेकर पहले से भी वे संघर्षरत रही है। संघर्ष के जरीये हजारों मुद्दों का समाधान करायी हूँ। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर और मजबूती से काम करने के लिए जनता 18 दिसंबर को ईवीएम का बटन दबाकर भारी मतों से उन्हें विजयी बनाएं।
155 total views, 1 views today