एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जनता के किसी भी सवाल पर किसी भी अधिकारी के समक्ष पूरी ताकत से खड़ा रहने का साहस है मुझमें। मैं हमेशा जनसमस्याओं का समाधान, पीड़ितों की सेवा और बंचितों को न्याय दिलाने के पक्ष में संघर्षरत रही हूंँ। उक्त बातें क्षेत्र भ्रमण के क्रम में 7 दिसंबर को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी ने कही।
उन्होंने कहा कि हमारी टीम के सामूहिक प्रयास से हजारों- हजार रहिवासियों को अबतक न्याय मिला है। हमारी टीम कोरोना से लेकर अग्नि पीड़ित तक की सहायता की है। संघर्ष के माध्यम से सैकड़ों मुकदमें का समाधान किया गया है। पंचायत के माध्यम से सैकड़ों रहिवासियों का झगड़ा निबटाया गया है।
बंदना के अनुसार हमारी टीम राशन कार्ड, आवास, वृद्धावस्था- मोसमाती- विकलांग पेंशन, कन्या विवाह, पारिवारिक आदि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिलाया है। इन कार्यों में और तेजी लाने के लिए ताजपुर की मतदाता भारी मतों से मुख्य पार्षद पद पर मुझे हीं विजयी बनायेगी।
ताजपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी ने हरिशंकरपुर बघौनी, कस्बे आहर, भेरोखरा, ताजपुर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जनता योग्य उम्मीदवार का हीं चयन करेगी। ताकि क्षेत्र का समुचित विकास संभव हो सकेगा।
मौके पर मो. एजाज, प्रभात रंजन गुप्ता, आसिफ होदा, मो. नूरैन, अर्जुन कुमार, संजीव राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, अनीता देवी, शिव कुमारी देवी आदि मौजूद थे।
239 total views, 1 views today