हार की समीक्षा करेंगे, जन समस्या को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे-बंदना
चुनाव में बढ़ते रुपये एवं शराब की भूमिका चिंताजनक-बंदना कुमारी
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर अनीता कुमारी समेत तमाम जीत दर्ज करनेवाले पार्षदों को मुख्य पार्षद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने साधुवाद देते हुए उम्मीद जताया है कि वे जन समस्याओं का समाधान एवं ताजपुर में विकास की गति को तेज करेंगे।
उन्होंने 20 दिसंबर को अपनी हार को स्वीकार करते हुए इसकी समीक्षा करने की बात कही। कहा कि पहले की भांति जनता के बीच रहकर वे दुने जोश के साथ जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने आसन्न चुनाव में बढ़ते शराब एवं धन- बल की भूमिका को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। कहा कि यह स्वच्छ लोकतांत्रिक परंपरा के विरुद्ध है।
184 total views, 1 views today