प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। बिष्णुगढ़ प्रखंड के हद में नागी पंचायत के ग्राम ग्रहमुर्गी में स्व. टेकलाल महतो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट में बनासो बनाम चानो टीम के साथ फाइनल मैच खेला गया। जिसमे बनासो क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों के मैच में 5 विकेट खोकर 145 रन बनाकर अपने प्रतिद्वंदी टीम के सामने रनो का विशाल लक्ष्य दे दिया।
जवाब में बैटिंग करने उतरी चानो की क्रिकेट टीम ने सभी विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी और बनासो क्रिकेट टीम ने यह मैच 40 रन से जीत दर्ज कर अपने नाम किया।
फाइनल महा मुकाबला क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के मुख्य अतिथि माण्डू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने बनासो विजेता क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ, पांच हजार रुपए की नगद राशि एवं क्रिकेट जर्सी तथा उपविजेता चानो क्रिकेट टीम खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ तीन हजार रूपए नगद राशि एवं क्रिकेट जर्सी वितरण किया।
खेल के मैन ऑफ द सीरीज रोशन कुमार एवं मैन ऑफ द मैच वारिश रिजवी को देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह का खेल आयोजन जरूरी है। तभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को दिखा सकेंगे।
क्रिकेट आयोजन के मौके पर टूर्नामेंट का अध्यक्ष किस्टु कुमार महतो, बनासो पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर, भेलवारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गंगाधर महतो, ईश्वर महतो, हुलाश महतो, राजेश ठाकुर, बनासो पंचायत के कोच सहदेव राम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजू यादव, समाज सेवी सुरेश राम, पवन कुमार सिंह, राम प्रसाद महतो, समाज सेवी राजा बाबू समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
287 total views, 1 views today