रामनवमी पर लाउडस्पीकर की इजाजत, डीजे पर प्रतिबंध

समाहरणालय में जिलाधिकारी ने शांति समिति की बैठक में जारी किए निर्देश

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। राम के आदर्श चरित्र की शिक्षा देश वासियों को देने के मकसद से वैशाली में इस बार दो साल बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसपर गहन विमर्श समाहरणालय में 8 अप्रैल को आयोजित शांति समिति की बैठक में मौजूद अधिकारियों के बीच हुआ।

बैठक में मौजूद जिलाधिकारी वैशाली उदिता सिंह ने बेहतर प्रशासनिक मार्गदर्शन किया। डीएम सिंह ने कहा कि शोभा यात्रा में ऐसा बिल्कुल नहीं लगे, कि शामिल सदस्य को किसी तरह के शक्ति प्रदर्शन का अवसर मिल गया है।

इसे स्पष्ट करते हुए आगे कहा कि श्रीराम के साथ मर्यादा और आदर्श दो शब्द काफी गहरे जुड़े हैं। हम सभी को इसका ख्याल रखना चाहिए। यह भी जानकारी दी गई कि इस अवसर पर लाउडस्पीकर का उपयोग हो सकता है।

जिसकी अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी से मिलेगी। वहीं डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही अन्य गंभीर मसलों की तरफ मोड़ते हुए अपने प्रशासनिक कौशल का भी परिचय दिया।

डीएम सिंह ने कहा कि यात्रा में वोलेंटियर्स और प्रशासन समन्वित तरीके से तय नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। मालूम हो कि 8 अप्रैल की बैठक में हाजीपुर एवं महुआ के एसडीओ, एसडीपीओ, जिले के सभी प्रखंडो के बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारियों के अलावा सभी संगठनों के अध्यक्षों तथा सचिवों की भी मौजूदगी रही।

 141 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *