प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Bokaro district) के हद में चांदो गांव में बामसेफ द्वारा 24 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित कर सत्यशोधक समाज का स्थापना दिवस मनाया गया।
मौके पर बामसेफ के बोकारो जिलाध्यक्ष रितेश कुमार (Ritesh Kumar) ने कहा कि ज्योति मां फूले ने मूल निवासी समाज को शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सत्यशोधक समाज की स्थापना की थी।
जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ गोराई ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने बाल-विवाह, सती प्रथा, विधवा विवाह आदि कई कुरीतियों को दूर किया। इस अवसर पर चांदो के रहिवासी रमित रजक को बामसेफ के पेटरवार प्रखंड संयोजक मनोनीत किया गया।
उक्त कार्यक्रम प्रखंड के हद में तेलीडीह, बांधडीह, चंद्रा,भोजुडीह, कोलवेंदी आदि स्थलों पर भी आयोजित किया गया। मौके पर जिला के जितेंद्र कुमार, बिजय मल महतो, रमित रजक, जनार्दन भगत, काजल मंडल, बिनोद सिंह, संजय कुमार, लखी महतो आदि उपस्थित थे।
312 total views, 1 views today