पारंपरिक शिल्प कला का प्रशिक्षण एक अद्भुत कार्य है-डीडीएम
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड झारखंड सरकार (Jharkhand government) एवं छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में अनुसूचित जाति के बांस हस्त शिल्पकारों के विकास हेतु 30 दिवसीय विशेष बॉस हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम एक अप्रैल को जिला उद्योग केंद्र के सभागार में संपन्न हो गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के दो प्रखंडो चास एवं पेटरवार के कुल 40 ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों को कच्चे और सूखे बांस से कलाकृति बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत सभी हस्त शिल्पकारों को प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड बोकारो फिलमोन बिलुंग, परियोजना पदाधिकारी जिला उधोग केंद्र नरेन्द्र कुमार सिंह, झारक्राफ्ट के कलस्टर मैनेजर अजय कुमार शामिल हुए। प्रशिक्षण में बांस कलाकृति से टेबल लैम्प, गुलदस्ता, टोकरी, फूलदान, सीनरी पेन सहित विभिन्न प्रकार के घरेलू सज्जा के समान तैयार करना सिखाया गया। ग्रामीणों ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया एवं बांस के शिल्प कला प्रशिक्षण में कल्पनाओं को साकार करते दिखे।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड फिलमोन बिलुंग ने कहा कि पारंपरिक शिल्प कला का प्रशिक्षण एक अद्भुत कार्य है। इस क्षेत्र से जुड़कर ग्रामीण आत्मनिर्भर बन सकते है। उन्होंने सभी शिल्पकारों को नाबार्ड के माध्यम से चल रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने को कहा तथा बाँस शिल्पकारों को हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। झारक्राफ्ट के क्लस्टर मैनेजर अजय कुमार द्वारा सभी हस्त शिल्पकारों को मार्केटिंग के विषय में महत्वपूर्ण बातें बताया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में काफी प्रतिभा है। परियोजना निदेशक नरेन्द्र कुमार सिंह (Narendra kumar singh) ने लाभुको को उच्च व्यवसाय हेतु पीएमईजीपी योजनाओं से जोड़ने को कहा।
रांची से आये प्रशिक्षण एजेंसी छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के विभु चौधरी ने सभी कारीगरों को अच्छी व उन्नत तकनीक का विकास करके एवं वस्तुओं का निर्माण करने के बारे में बताया। जिससे कारीगरों की आय में वृद्धि होगी तथा प्रशिक्षण प्राप्त बाँस हस्तशिल्पकारों के बीच प्रोत्साहित करने की बात कही। धन्यवाद ज्ञापन जिला उद्यमी समन्वयक किशोर रजक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान उधोग विस्तार पदाधिकारी नंदलाल, जेएसटीएसएबीईए के कुंदन उपाधयाय, विकास प्रकाश सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
957 total views, 1 views today