बैठक में कोयलांचल रैयत विस्थापित मोर्चा का गठन
युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। बीतें दिन लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए ग्रामीण रैयतो की एक बैठक धनबाद जिला के हद में कतरास स्थित लकड़का ग्राम में बलराम रजवार की अध्यक्षता में की गई। जिसका संचालन संजय रजवार द्वारा किया गया।
आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कोयलांचल रैयत विस्थापित मोर्चा का गठन कर बलराम रजवार को मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए व आभार व्यक्त करते हुए मोर्चा अध्यक्ष बलराम रजवार (Morcha Director Balram Rajvar) ने कहा कि यह मोर्चा प्रभावित ग्रामीणों, रैयतो के अधिकार की रक्षा एवं उनके अधिकारों सहित सभी सुविधाओं को दिलाने का काम करेगी। जैसे जमीन-मकान का मुआवजा, नियोजन, पुनर्वास, आजीविका आदि मूल अधिकारों को दिलाना तथा मोर्चा अपने माध्यम से आउटसोर्सिंग कंपनियों में 75 फीसदी स्थानीय को नियोजन एवं विभागीय हिस्सेदारी की मांग को भी प्रार्थमिकता देगी। इस बैठक में मुख्य रूप से मनोज रजवार, राजू कुम्हार, इसराइल अंसारी, मनोरंजन रजवार, कलीम अंसारी, इरफान अंसारी, प्रभास कुमार, ईरण कुम्हार, नंदलाल कुम्हार, महावीर देशवाली, कुलदीप रजवार, विकास रजवार, सुमन कुमार आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
मौके पर कोयलाचल रैयत विस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष बलराम रजवार ने कहा कि जब तक बीसीसीएल ग्रामीणों रैयतो के अधिकारों एवं मांगों को पूर्ण नहीं करता है। तब तक किसी तरह का खनन कार्य को बंद रखा जाएगा। यद्यपि आउटसोर्सिंग कंपनी को अपना कार्य चालु करना है, तो मोर्चा की मांगों को लेकर मोर्चा से वार्ता करनी ही होगी।
283 total views, 1 views today