सड़क निर्माण की मांग को लेकर आन्दोलन के मुड में रहिवासी
फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो (Bokaro) विधानसभा क्षेत्र के बालीडीह थाना (Baladih police station) से लगभग सात किलोमीटर दूर जरीडीह होकर धर्मपुरा जानेवाली सड़क पुरी तरह खराब एवं खास्ताहाल स्थिति में है। सड़क निर्माण नहीं होने के कारण रहिवासी आन्दोलन के मुड में हैं।
करहरिया पंचायत के समाजसेवी वकील सिंह ने कहा कि लगभग 10 वर्ष पूर्व इस सड़क का पक्की करण प्रधानमंत्री सड़क योजना से किया गया था। इसके बाद एक बार भी इस सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं हुआ। जिसके कारण इस सड़क मार्ग से आने जाने वाले मोटर बाइक वालो से दुर्घटनाएं हो जाती है। इस मार्ग से बोकारो इस्पात संयंत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारी ड्यूटी आना जाना करते हैं। आश्चर्य कि मामले में बोकारो इस्पात संयंत्र मौन धारण किए हुए हैं।
मुखिया प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा कि उनके पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा चास प्रखंड विकास पदाधिकारी, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, धनबाद सांसद पीएन सिंह तथा बोकारो इस्पात प्रबंधन को पत्र देकर जर्जर सड़क से अवगत कराने की कोशिश की गयी। काम नहीं आया। रहिवासियों के अनुसार अब यदि इस सड़क की मरम्मति नहीं होता है तो वे सभी आंदोलन को बाध्य होंगे। क्षेत्र की आबादी के अनुसार इस मार्ग में कई पंचायत पड़ता है। यह मार्ग ग्रामीण रहिवासियों के लिए बोकारो इस्पात संयंत्र एवं बोकारो जनरल अस्पताल जाने का एकमात्र संपर्क सड़क मार्ग है।
426 total views, 1 views today