विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से चोरी गया बलेनो वाहन को बोकारो जिला के हद में आईएल थाना क्षेत्र के ससबेड़ा पूर्वी पंचायत से पुलिस ने बरामद किया है। प्रशिक्षु डीएसपी ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी से इंकार किया है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के आईईएल स्थित ससबेड़ा पूर्वी पंचायत से सिलीगुड़ी के भक्ति नगर थाना क्षेत्र से चोरी गया चार पहिया बलेनो वाहन क्रमांक-JHO4W/3426 (फर्जी नंबर) को एक मार्च को बरामद किया गया।
इस संबंध में आईएल थाना में प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार ने बताया कि बीते 26 फरवरी को सिलीगुड़ी के भक्ति नगर थाना क्षेत्र में गाड़ी गायब होने की कंप्लेंन दर्ज कराई गई थी। एक मार्च की सुबह भक्ति नगर थाना के आईओ लक्षुम भूटिया गोमियां थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। बताया कि उक्त थाना क्षेत्र में उक्त वाहन चोरी का एक एफआईआर दर्ज हुई थी। गाड़ी को ढूंढते हुए वहां की पुलिस पहुंची। इसके बाद चोरी गये उक्त वाहन को आईएल थाना क्षेत्र से बरामद किया गया।
बताया गया कि बरामद उक्त वाहन अंकुश अग्रवाल के नाम से रजिस्टर्ड है, किंतु गाड़ी में झारखंड के दुमका जिले का नंबर लगा हुआ था। पुलिस के अनुसार सारे कागजात देखने के बाद आवश्यक जांच पड़ताल कर उक्त वाहन को भक्ति नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
148 total views, 2 views today