मुंबई। शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर द्वारा कुर्ला पूर्व स्थित नेहरूनगर में ‘स्वर्गीय बाल ठाकरे’ की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिवसैनिकों ने स्व. बाल ठाकरे के तस्वीर पर पुष्प माला पहना कर भावाभीनी श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि कुर्ला विधायक मंगेश कुडालकर द्वारा नेहरूनगर के अभ्युदय बैंक के सामने 17 नवंबर को 18 फीट ऊंचा पोस्टर लगाया गया था। इस अवसर पर नगरसेविका प्रवीणा मोरजकर, शाखा प्रमुख दिलिप शिंदे, पूर्व शाखा प्रमुख प्रमोह सावंत और मोहन तावडे आदि मौजूद थे।
इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि स्व बाल ठाकरे की इस तस्वीर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ आई थी। इस तस्वीर को आते जाते राहगीरों ने अपने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया वहीं कुछ लोग स्व. बाल ठाकरे की इस तस्वीर के साथ सेल्फी लेते देखे गए।
562 total views, 1 views today