कार्यक्रम में राधा कृष्ण के रूप में बच्चों ने मोहा मन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन व् कन्या उच्च विद्यालय ढोरी में 5 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में राधा-कृष्ण साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सौ से अधिक छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरबा संकुल के संयोजक अमित कुमार सिंह, कस्तूरबा विद्यालय सचिव धीरज कुमार पांडेय, प्राचार्य इंद्रावती मिश्रा एवं पंकज कुमार मिश्रा ने लड्डू गोपाल कृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में राधा कृष्ण के मनमोहक रूप में विभिन्न गीतों पर नृत्य व नाट्य कला की अद्भुत व मनमोहक प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया।
इस अवसर पर अतिथि परिचय सह विषय प्रवेश कराते हुए सचिव धीरज कुमार पांडेय ने कहा कि विद्यालय में आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिसका उद्देश्य भैया-बहनों के हृदय पटल में बचपन से ही भारत की संस्कृति और सभ्यता की नींव डाली जाय, ताकि बच्चे बड़े होकर संस्कारी बने और श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर त्याग, समर्पण, आदर, मित्रता, प्रेम,भक्ति व वात्सल्य की भावना अपने जीवन मे उतारकर समाज के लिए एक आर्दश प्रस्तुत करें। अंत मे बेहतर साज सज्जा के आधार पर प्रतिभागियों को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व प्राचार्य द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया।
बताया जाता है कि उक्त कार्यक्रम वाटिका खंड के प्रभारी विभा सिंह, वीणा कुमारी एवं अंजली सिंह के नेतृत्व में किया गया। मंच संचालन प्रवक्ता बहन अनन्या सिंह एवं माही कुमारी ने किया। अंत मे कार्यक्रम के सभी आगुन्तक अतिथि, अभिभावक वृन्द,आचार्य, आचार्या, भैया, बहन व उपस्थित रहिवासियों के प्रति आभार व कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए प्राचार्य इंद्रावती मिश्रा ने कहा कि भावी इतिहास बच्चों का ही है।
लिहाजा ऐसे आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास, नई सोच का विकास संभव होगा। इसलिए बच्चों की प्रतिभा में चार-चाँद लगाने के ऐसे कार्यक्रम का आयोजन बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के सफल संचालन में आचार्या प्रियंका कुमारी, शैलबाला कुमारी, संजू ठाकुर, संगीता कुमारी, खुशबू कुमारी, आचार्य प्रदीप कुमार महतो, ऋषिकेश तिवारी, कुमार गौरव, राजेंद्र पांडेय, शैलेंद्र कुमार सिंह, शिवपूजन सोनी, मंतोष प्रसाद, दीपक कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
257 total views, 1 views today