एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित शिव मंदिर प्रांगण में बीते 26 अगस्त की अर्धरात्रि कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर यहां जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम संध्या 6 बजे से रात्रि 1 तक आयोजित किया गया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्थानीय मंदिर के पुजारी प्रकाश पंडित द्वारा विधि विधान से पूजा कार्य संपन्न कराया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आसपास की महिला एवं युवतियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मन्दिर समिति के धीरज बरनवाल, टिंकू पंडित, सन्नी कुमार, राजा आदि उपस्थित थे।
बताया जाता है कि जन्माष्टमी कार्यक्रम का प्रारंभ श्रीगणेश स्तुति के साथ की गई। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में श्रीकृष्ण के बाल गोपाल की झांकी बच्चों, बच्चियों ने श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ प्रस्तुत की। सभी बच्चे श्रीकृष्ण तथा राधा रानी रूप में आकर्षक लग रहे थे।
प्रतियोगिता में 5 से 10 वर्ष तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सभी बच्चों और बच्चियों ने बालकृष्ण व राधा के रूप में फैंसी ड्रेस के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर रंग-बिरंगी परिधान, हाथ में बांसुरी, पांव में घुंघरू, हाथों में पहने कड़े, गले में आकर्षक माला के साथ बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत की।
यह झलक भक्तों तथा रहिवासियों का मन मोह रहा था। ऐसा लग रहा था मानो सचमुच वृंदावन से कन्हैया स्वयं बाल रूप में माखन खाने मंदिर प्रांगण में पहुंचे हैं। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण को मोटे अनाज सहित माखन, मिशरी, पंजीरी, फल, रबड़ी का भोग भी लगाया गया, जिसे बाद में उपस्थित सभी भक्त व श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया।
क्षेत्र के कथारा, बोकारो थर्मल, जारीडीह बाजार, कुरपनिया, चार नंबर, नावाडीह, चंद्रपुरा, दुग्दा आदि जगहों के पूजा स्थलों मे भी धूमधाम से श्रीकृष्णा जन्माष्टमी मनाये जाने की सूचना है।
144 total views, 1 views today