वैशाली जिले मे सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न बकरीद की नमाज

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। ईद उल अजहा के मौके पर वैशाली जिले में सभी जगहों से शांतिपूर्ण बकरीद की नमाज अदा किए जाने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के पुरुष और बच्चे भारी संख्या में ईदुल जोहा यानी कि बकरीद की नमाज अदा करने के लिए 29 जून की सुबह शहर के अक्षयबट राय स्टेडियम में एकत्रित हुए। यहां नमाजियों ने नमाज पढ़ी। फिर एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दिया।

इस अवसर पर अक्षयवटराय स्टेडियम हाजीपुर में डीएम और एसपी ने नमाज अदा कर रहे नमाजियों से मिल कर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि ईद- उल- अजहा (बकरीद) का त्योहार असीम आस्था का त्यौहार है। त्याग और बलिदान का यह पर्व आपसी प्रेम एवं सद्भावना का प्रतीक है। ईद- उल -अजहा (बकरीद) का पर्व मर्म त्याग तथा सेवा की भावना से जुड़ा है।

शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण बकरीद पर्व मनाने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी संवेदन शील स्थानों मे विधि व्यवस्था को लेकर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। जिले के कुल 293 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्ति किया गया था। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा था।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मीणा ने कहा कि बकरीद का पर्व त्याग, बलिदान एवं आपसी भाईचारा का प्रतीक है। ऐसे में अफवाह फैला कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले तत्वो एवं सोशल मीडिया पर प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।

 270 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *