पुलिस ने आरोपी बहू और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से सटे काजीपुर थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा का दावा वैशाली पुलिस द्वारा किया गया है।
वैशाली जिले के काजीपुर थाना क्षेत्र से एक पुत्र वधु द्वारा अपनी ही सास की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या किए जाने का सनसनी खेज समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में पुत्र वधु और प्रेमी को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उक्त जानकारी सदर वन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने 3 अप्रैल को प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि बीते एक अप्रैल को काजीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर चांदी बिटोलिया मठ रहिवासी महिला का शव उसके घर के पीछे मिला था। मृतक महिला के पति से पूछने पर बताया गया कि पत्नी की हत्या उनकी ही बहु के द्वारा की गई और शव को घर के पीछे छुपा दिया गया था। इस संदर्भ में काजीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए काजीपुर पुलिस द्वारा बहु को अभिरक्षा में लेकर अनुसंधान शुरू किया गया और पुलिस ने उसके प्रेमी को भी थाने लाकर पूछताछ की गयी। मामले में आरोपियों की संलिप्तता की स्वीकारोक्ति के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिय गया है। एसडीपीओ के अनुसार गिरफ्तार महिला का प्रेमी पूर्वी चम्पारण जिला रहिवासी मिलन कुमार है।
उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि बहु ने अपने प्रेमी मिलन के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी। प्रेमी मिलन से शादी के पूर्व से ही उसका संबंध रहा है। घटना के एक रात पहले से ही वह अपने प्रेमिका के घर पर ही था और मृतक सास अपने पुत्रवधु और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंध का विरोध किया करती थी, जिस वजह से दोनो ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया।
120 total views, 14 views today